Forget physical gold, these top 10 gold ETFs are giving tremendous returns.

सोना की डिमांड हमेशा से भारत में बनी रही है. अब शादी ब्याह हो या फिर कोई त्यौहार. यही वजह है कि सोने की डिमांड के साथ-साथ उसकी कीमत भी तेजी देखने को मिलता है. सोना आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. यह न सिर्फ कीमत के मामले में बल्कि रिटर्न के मामले में भी गोल्ड काफी आगे निकल चुका है. इसके बढ़ते रिटर्न को देखते हुए ही इसमें निवेश की जाने वाली रकम भी लगातार आसमान छू रही है. आजकल लोग सिर्फ फिजिकल गोल्ड तक ही सीमित नहीं है बल्कि डिजिटल गोल्ड गोल्ड बंड गोल्ड म्यूचुअल फंड और गोल्ड ईटीएफ जैसे नए ऑप्शन काफी पॉपुलर हो गए हैं. ऐसे में आइए जानते है 10 ऐसे गोल्ड ईटीएफ के बारे में जो आपको बंपर रिटर्न सकता है.

ये हैं टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ

बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ में पहला नाम यूटीआई गोल्ड ईटीएफ का आता है. उसने पिछले 1 साल में इन्वेस्टर्स को करीब 40 पर का जबरदस्त रिटर्न दिया है. वहीं दूसरे नंबर पर एलआईसी म्यूचुअल फंड गोल्ड ईटीएफ है. इसका एक साल का रिटर्न 39.17 का रहा है. इस लिस्ट में तीसरा नाम एडीएसी गोल्ड ईटीएफ का है. उसने इन्वेस्टर्स को बीते 1 साल में करीब 39 पर का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसके बाद कोटक गोल्ड ईटीएफ का नाम आता है. यह निवेशकों को 38.87 फीसदी का रिटर्न देने में कामयाब रहा है. यह रिटर्न पिछले सिर्फ 1 साल का है.

क्यों करना चाहिए आपको निवेश?

ऐसे में अगर आप भी गोल्ड में निवेश करने के इच्छुक हैं तो फिजिकल गोल्ड की बजाय गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं. यहां आपको बाकी इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. गोल्ड ईटीएफ कितना रिटर्न दे रहे हैं और इसमें लोगों का इंटरेस्ट कितनी तेजी से बढ़ रहा है. इसका अंदाजा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एमफी के डाटा से भी लगाया जा सकता है. यह बताता है कि पिछले छह महीनों से स्टॉक मार्केट में जो गिरावट जारी है. इसमें निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ को सबसे सुरक्षित मानते हुए इसमें जमकर निवेश किया है.

क्या हैं गोल्ड ईटीएफ?

आपने यह तो जान लिया कौन सा ETF कितना रिटर्न दे रहा है. आइए अब यह जानते है कि गोल्ड ईटीएफ आखिर होते क्या हैं. दरअसल गोल्ड ईटीएफ शेयर बाजार में लिस्टेड फंड होते हैं. यह फिजिकल गोल्ड की कीमत को ट्रैक करते हैं. हर यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है. इन्हें खरीदने और बेचने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है. इसकी कीमत सोने की बाजार कीमत के मुताबिक बदलती भी रहती है. इसे एनएसई और बीएसई पर शेयर की तरह ही खरीदा और बेचा भी जा सकता है.

Leave a Comment